YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा इंडिगो विमान,10 दिन में तीसरी घटना

तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा इंडिगो विमान,10 दिन में तीसरी घटना

तकनीकी गड़बड़ी के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराना पड़ा इंडिगो विमान,10 दिन में तीसरी घटना
 प्राइवेट क्षेत्र की हवाई सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो के विमान में एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी के कारण उसकी लैडिंग दिल्ली हवाई अड्डे पर करानी पड़ी है। यह 10 दिनों में तीसरी घटना है जब विमान को वापिस एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा। खबरों के मुताबिक दिल्ली से हैदराबाद जा रहे इंडिगो यात्री विमान ए 320 (6 ई-552) के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पायलट को खतरे की कुछ सूचना मिली, जिसके बाद सावधानी और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर इस यात्री विमान को वापिस दिल्ली एयरपोर्ट लौटाया गया। जानकारी के मुताबिक इस दौरान पायलट ने तय नियमों का पालन किया। इंडिगो एयरलाइंस ने बयान जारी कर कहा है कि उड़ान भरने के बाद विमान को दिल्ली जांच के लिए लाया गया था। इस दौरान विमान में बैठे यात्री कुछ देर के लिए तो डर गए, लेकिन जब उन्हें समझ आया तो सब सामान्य हो गया। बता दें कि इंडिगो एयरबस ए320 नियो विमान को उड़ान के दौरान समस्या आने के बाद 5 दिसंबर को मुंबई में सुरक्षित उतार लिया गया। बताया गया कि फ्लाइट नंबर 6ई-236 नाम से नियो विमान बेंगलुरु के लिए सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर उड़ा था। 13,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान के दौरान प्लेन में लगे पीडब्ल्यू इंजन के पुराने वर्जन में जोर से कंपन होने लगा, जिसके बाद पायलट्स ने मुंबई लौटने का फैसला किया। 2 दिसंबर को भी ऐसे ही एक मामले में इंडिगो नियो फ्लाइट को उतारना पड़ा था। चेन्नई से उड़ी उस फ्लाइट के इंजन में भी वाइब्रेशन की समस्या सामने आई थी। नागर विमानन महानिदेशलय (डीजीसीए) ने इंडिगो नियो विमानों से उस इंजन को 31 जनवरी 2020 तक हटाने को कहा है। उसके बाद इस इंजन के साथ किसी भी विमान को उड़ान भरने की इजाजत नहीं होगी। इसका मतलब है कि इंडिगो को 110 विमानों में इंजन बदलने होंगे। 31 जनवरी तक विमानों को मोडिफाई करने के लिए इंडिगो एयरबस और पीडब्ल्यू की मदद ले रहा है।


 

Related Posts