YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

सोने, और चांदी में तेजी 

सोने, और चांदी में तेजी 

सोने, और चांदी में तेजी 
घरेलू बाजार में कम खरीददारी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 71 रुपये बढ़कर 38,564 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। बुधवार को सोना 38,493 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार दिल्ली में 24 कैरट हाजिर सोने का भाव 71 रुपये ऊपर आया है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का असर यहां भी दिखाई दिया है। अमेरिका की फेडरल मार्किट ओपन कमेटी (एफओएमसी) के ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं करने और वैश्विक बाजार में सोने का दाम 1,475 डालर प्रति औंस के आसपास रहने से भाव मजबूत रहे। दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी भी 359 रुपये के उछाल से 44,984 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं इससे पहले बुधवार को चांदी 44,625 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने बुधवार को ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया हालांकि, उसने 2020 तक नरम रुख अपनाने का संकेत दिया है। 

Related Posts