
शेयर बाजार तेजी के साथ बंद
दुनिया भर के बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच ही गुरुवार को बंबई शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ। दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स 169.14 अंक करीब 0.42 फीसदी की बढ़त के साथ 40,581.71 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 61.65 अंक तकरीबन 0.52 फीसदी मजबूत होकर 11,971.80 अंक पर बंद हुआ। बाजार में यह बढ़त एचडीएफसी, कोटक तथा एसबीआई जैसे प्रमुख कंपनियों के शेयरों में आई तेजी से आई है। एक समय बाजार 300 अंक से अधिक अंक तक पहुंच गया था पर बाद में यह कम होने लगी।
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स को सबसे ज्यादा 7.17 फीसदी लाभ हुआ। इसके बाद येस बैंक के शेयर में 5.96 फीसदी, वेदांता में 3.68 फीसदी, टाटा स्टील में 3.29 फीसदी, स्टेट बैंक में 2.91 फीसदी और कोटक बैंक में 1.76 फीसदी की तेजी रही। वहीं दूसरी तरफ इन्फोसिस में 2.63 फीसदी, ओएनजीसी 1.68 फीसदी, एचसीएल टेक 1.51 फीसदी, टीसीएस 1.20 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.95 फीसदी की कमी आई। कारोबारियों के अनुसार वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा।