
नई वीजा स्कीम के तहत अंतरराष्ट्रीय छात्रों को 2 साल का पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा
इंग्लैंड की सरकार ने वहां पढ़ने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए नई वीजा स्कीम की घोषणा की है। इस स्कीम के तहत उन्हें 2 साल का पोस्ट स्टडी वीजा दिया जाएगा। इस योजना के तहत अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाशाली छात्रों को यूके में सफल करियर बनाने में मदद मिलेगी। उन सभी इंटरनैशनल स्टूडेंट्स के पास नया 'ग्रैजुएट' इमिग्रेशन रूट होगा जिनके पास वैध इमिग्रेशन स्टैटस है और अंडरग्रैजुएट लेवल या उससे ऊपर के लेवल पर कोर्स पूरा कर लिया है। नियम से अंतरराष्ट्रीय छात्रों को अपनी योग्यता के आधार पर जॉब खोजने के लिए दो साल का मौका मिलेगा और उन्हें काफी अहम अंतरराष्ट्रीय कार्य अनुभव मिलेगा। नॉर्थ यॉर्कशायर इंग्लैंड की सबसे बड़ी काउंटी है, और देश के सर्वाधिक सुंदर इलाकों में से एक भी है। इस काउंट में कई क्षेत्र हैं जो असाधारण रूप से सुंदर हैं। इनमें यॉर्कशायर डेल्स और यॉर्कशायर कोस्ट शामिल हैं। यहां करने और देखने के लिए बहुत सी चीजें हैं।
यॉर्क एक छोटा शहर है,जिसकी आबादी करीब 2 लाख है, नियमित रूप से रहने के लिए सर्वाधिक अच्छे स्थान के तौर पर इस वोट मिलता रहता है। यह छात्रों और आगंतुकों को चमक-दमक भरी जीवनशैली ऑफर करता है। हर साल करीब 60 लाख पर्यटक यहां आते हैं। पर्यटकों को यहां ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व की चीजों के अलावा शॉपिंग, खाने-पीने और मनोरंजन का भी काफी अवसर मिलता है। इस यूनिवर्सिटी का भारत से काफी गहरा और लंबे समय से संबंध है। बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग यहां से पढ़कर निकले हैं और साथ ही भारतीय यूनिवर्सिटियों से भी इसकी पार्टनरशिप है। सही अर्थों में यह एक अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी है जहां 100 से ज्यादा देशों से छात्र पढ़ने आते हैं। हमारे यॉर्क कैंपस में करीब 7000 छात्र पढ़ते हैं और लंदन में नया कैंपस खुला है। इन दो वजह से आपको कोर्सों का कई विकल्प, हर तरह के लोग और समावेशी शिष्टाचार मिलेगा। साथ ही छात्रों की व्यक्तिगत जरूरतों के मुताबिक सहूलियत मुहैया होगी।