YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमे‎रिका और चीन व्यापार समझौते के करीब

 अमे‎रिका और चीन व्यापार समझौते के करीब

अमे‎रिका और चीन व्यापार समझौते के करीब
 अमेरिका और चीन 17 महीने से जारी व्यापार युद्ध को और आगे नहीं बढ़ने देने पर तैयार हो गए  हैं। दोनों पक्ष व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के करीब पहुंच गए हैं। अमेरिका के उद्योग संगठन यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय मामले) मायरन ब्रिलियेंट ने कहा ‎कि हम समझौते के बेहद करीब हैं। ब्रिलियेंट को दोनों पक्षों ने वार्ता में हुई प्रगति से अवगत कराया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार चीन के 160 अरब डॉलर के सामानों पर रविवार से लगने जा रहे शुल्क को टालने पर सहमत हो गई है। ट्रंप सरकार इसके साथ ही मौजूदा शुल्कों को कम करने पर भी सहमत हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौजूदा शुल्कों में कितनी कटौती की जाएगी। इसके बदले चीन अमेरिका के कृषि उत्पादों की खरीद बढ़ाएगा, अमेरिका की कंपनियों को चीन के बाजार की बेहतर पहुंच उपलब्ध कराएगा तथा बौद्धिक संपदा अधिकारों की सुरक्षा को मजबूत बनाएगा। समझौते को राष्ट्रपति ट्रंप की अंतिम मंजूरी मिलनी शेष है। 

Related Posts