
मेंडिस के बिना "सेनोरिटा" परफॉर्म करने में लगता हैं खालीपन: काबेलो
गायिका कामिला काबेलो ने कहा कि हिट गाना "सेनोरिटा" को उनके बॉयफ्रेंड व सह-गायक शॉन मेंडिस के बिना परफॉर्म करने में खालीपन लगता है। बता दें कि इस गाने पर 22 वर्षीय गायिका ने अकेले ही इंगलवुड, कैलिफोर्निया में परफॉर्म किया था। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि मेंडिस के बिना इस गाने को गाने में खालीपन महसूस होता है। गायिका ने यही भी कहा कि "ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं को देख कर यह काफी सुखद अनुभव है । मेरे पास दुनिया के सबसे प्यारे, सबसे असाधारण प्रशंसक हैं, और बस उनकी प्रतिक्रियाओं को देखकर और संगीत के प्रति उनकी दीवानगी को देख कर और वे किस तरह के गानों से जुड़ाव महसूस करते हैं इन सारी चीजों को ही देख कर मैं एल्बम लाती हूं यह काफी रोमांचित करता है।"