
भारतीय विमानन कंपनियों को 4,200 करोड़ का हो सकता है नुकसान
वित्त वर्ष 2019-20 में भारतीय विमानन कंपनियों को सम्मिलित रूप से 60 करोड़ डॉलर (4,230 करोड़ रुपए) से अधिक के नुकसान होने की संभावना व्यक्त की गई है, जबकि पहले कंपनियों के फायदे में रहने का अनुमान था। विमानन क्षेत्र पर परामर्श देने वाली कंपनी सीएपीए ने जून के पूर्वानुमान में कहा था कि भारतीय विमानन कंपनियों को 2019-20 में सम्मिलित तौर पर 50-70 करोड़ डॉलर का शुद्ध लाभ हो सकता है। सीएपीए इंडिया का वित्त वर्ष 2019-20 का अनुमान सही निकला तो यह घरेलू विमानन क्षेत्र के लिए 16 साल से अधिक की अवधि का सबसे खराब वर्ष साबित होगा। फर्म ने अपनी एक ताजा रिपोर्ट में कहा है कि चालू वित्त वर्ष के दौरान नवंबर अंत के आकलन के हिसाब से घरेलू विमानन कंपनियों को सम्मिलित तौर पर 60 करोड़ डॉलर से अधिक का घाटा उठाना पड़ सकता है। सीएपीए की राय में स्थानीय एयरलाइनें जेट एयरवेज के बंद होने और ईंधन सस्ता होने का पूरा लाभ नहीं उठा सकीं।