YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

 मालवहन क्षेत्र में 100 लाख करोड़ निवेश की योजना

 मालवहन क्षेत्र में 100 लाख करोड़ निवेश की योजना

 मालवहन क्षेत्र में 100 लाख करोड़ निवेश की योजना
 सरकार ने अगले पांच वर्ष के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में भागीदारी बढ़ाने और लागत कम करने के लिए मालवहन क्षेत्र में 100 लाख करोड़ रुपए के निवेश की योजना बनाई है। केंद्रीय उद्योग एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने माल वहन क्षेत्र की चुनौतियों और अवसरों पर अंतररष्ट्रीय सम्मेलन ‘लॉजिक्स इंडिया 2019' में कहा कि मालवहन किसी भी व्यापार और उद्योग की रीढ़ है। वर्तमान में भारत में मालवहन की लागत वैश्विक मानकों से 30-40 फीसदी अधिक है और इसलिए यह सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती है। सरकार का लक्ष्य मालवहन लागत को 10 फीसदी तक कम करना है। इसलिए सरकार अगले पांच वर्षों में मालवहन के बुनियादी ढ़ांचे में लगभग 100 लाख करोड़ रुपए का निवेश करने की भी योजना बना रही है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय मालवहन नीति बनाने की प्रक्रिया चल रही है और इस संबंध में समस्त पक्ष धारकों के साथ विचार विमर्श किया जा रहा है। भारतीय निर्यातक महासंघ के सहयोग से आयोजित हो रहा यह सम्मेलन शुक्रवार देर शाम शुरु हुआ और 14 दिसंबर तक चलेगा। सम्मेलन में मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी, राजनयिक व्यापार, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां मौजूद थी। 

Related Posts