
अमेरिका और कनाडा ने भारत यात्रा को लेकर अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
भारत के कई राज्यों में नागरिकता (संशोधन) बिल 2019 के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखकर अमेरिका व कनाडा ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी करके बिना जरूरत के पूर्वोत्तर की यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, कनाडा के दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए ट्रवेल एडवाइजरी जारी की। इसमें दूतावास ने अपने नागरिकों से कहा कि वे अरुणाचल, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नगालैंड की यात्रा से परहेज करें।
यहीं नहीं दूतावास ने पूर्वोत्तर के अधिकांश हिस्सों में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होने के साथ-साथ परिवहन सेवाओं के भी प्रभावित होने की बात कही है। इससे पहले अमेरिका ने भी अपने नागरिकों को पूर्वोत्तर की यात्रा को लेकर आगाह किया था। बता दें कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक के संसद में पारित होने के बाद से ही इसके खिलाफ पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जिसे देखते हुए अधिकारियों को कर्फ्यू लगाना पड़ा था। हालांकि, गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ में लगाए गए कर्फ्यू में कुछ घंटों की ढील दी गई है।