YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

मांग में तेजी के लिए सरकार कर रही है हर संभव कोशिश : निर्मला सीतारमण 

मांग में तेजी के लिए सरकार कर रही है हर संभव कोशिश : निर्मला सीतारमण 

मांग में तेजी के लिए सरकार कर रही है हर संभव कोशिश : निर्मला सीतारमण 
देश की सुस्त अर्थव्यवस्था में जान डालने के लिए सरकार प्रयत्नशील है पर सुधार के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे हैं। इस बीच आज से बजट 2020 की तैयारी शुरू हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक करेंगी। उन्होंने कहा कि मांग में तेजी लाने के लिए सरकार की तरफ से तमाम कोशिशें की जा रही हैं। कन्ज्यूमर के हाथों में ज्यादा पैसा देने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं ताकि वह ज्यादा खर्च कर सकें। निर्मला सीतारमण ने कहा कि कन्ज्यूमर के हाथों में ज्यादा पैसा हो इसके लिए हमने मनरेगा और प्रधानमंत्री किसान योजना में तेजी ला रहे हैं। सरकारी योजनाओं के जो लाभार्थी रहे हैं उनके पेमेंट में तेजी लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार 5 ट्रिल्यन डॉलर इकॉनमी के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और उसे साकार करने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। जीएसटी रेट्स में बदलाव की मीडिया रिपोर्ट को अफवाह बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे ऑफिस के अलावा हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है। 18 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है। रेट्स में किसी तरह का बदलाव होता है या नहीं इसके लिए बैठक के नतीजों का इंतजार करना होगा। जीएसटी कलेक्शन में कमी को लेकर उन्होंने यह जरूर कहा कि हम लक्ष्य से काफी पीछे चल रहे हैं। इसके कारणों को लेकर उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित कुछ राज्यों में रिटर्न फाइल करने के लिए समय सीमा बढ़ाई गई थी। इसके अलावा कुछ सेक्टर में आई सुस्ती का भी असर दिख रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर जीएसटी कलेक्शन के गंभीर मुद्दे पर बातचीत कर रही हैं। 


 

Related Posts