YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन जीत दिलाने में नाकाम होने पर माफी मांगी 

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन जीत दिलाने में नाकाम होने पर माफी मांगी 

लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन जीत दिलाने में नाकाम होने पर माफी मांगी 
 ब्रिटेन की मुख्य विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कॉर्बिन ने पार्टी को जीत दिलाने में नाकाम होने पर माफी मांगी, लेकिन उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान का बचाव किया। चुनाव में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अगले महीने ब्रेक्जिट के लिए जनादेश मिला है। वयोवृद्ध समाजवादी नेता ने अपने घोर वाम झुकाव का बचाव करते हुए मीडिया पर एक सदी पुरानी पार्टी को बदनाम करने और द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले के बाद सबसे खराब प्रदर्शन में मदद का आरोप लगाया। कॉर्बिल ने लिखा कि मुझे इस हार पर चर्चा करने में कोई झिझक नहीं है। चुनाव नतीजे हर उस व्यक्ति के लिए झटका है जो देश में वास्तविक बदलाव के लिए प्रतिबद्ध था। कॉर्बिन ने लिखा कि मैं चुनाव प्रचार की लड़ाई के लिए अब भी गौरवान्वित महसूस करता हूं। मैं गैरवान्वित हूं कि विपक्ष के निम्न स्तर पर जाने के बावजूद उस गटर में शामिल होने से इनकार किया। मैं गौरवन्वित हूं कि हमारा संदेश भय के बजाय उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि देश एकजुट हो जिसे मैं प्यार करता हूं, लेकिन अफसोस हम कामयाब नहीं हुए, मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। कॉर्बिन ने कहा कि गुरुवार को मध्यावधि चुनाव 2016 के यूरोपीय संघ सदस्यता पर जनमत संग्रह में बदल गया जिसमें जॉनसन को महारत हासिल है।
चुनावी अभियान के बाद अपनी ही पार्टी में आलोचना का सामना कर रहे कॉर्बिन ने घोषणा की थी कि वह लेबर का नेता पद से छोड़ देने वाले है। पार्टी को उम्मीद है कि मई में होने वाले स्थानीय चुनाव से पहले वह अपना नया नेता चुन लेगी। हालांकि, कॉर्बिन का उत्तराधिकारी कौन होगा यह स्पष्ट नहीं है।
लेबर पार्टी के प्रवक्ता जॉन मैक्डोनेल ने कहा कि कॉर्बिन ने ब्रेक्जिट पर तटस्थ रुख अपनाकर दोनों गुटों में संतुलन बनाने की कोशिश की जो घातक साबित हुआ। उन्होंने कहा, हमने दोनों पक्ष को साथ लाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे।’’ लेबर पार्टी के प्रचार अभियान को यहूदी विरोधी होने के आरोपों से भी झटका लगा जिसकी वजह से कई वरिष्ठ सांसदों को इस्तीफा देना पड़ा। कॉर्बिन ने प्रचार को सामाजिक मुद्दों और रोजगार पर केंद्रित रखने का प्रयास किया जो लेबर पार्टी के मतदाताओं के लिए अहम थे। 


 

Related Posts