YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

ईडी ने कोर्ट में दाखिल की पीएमसी बैंक घोटाले की चार्जशीट

ईडी ने कोर्ट में दाखिल की पीएमसी बैंक घोटाले की चार्जशीट

ईडी ने कोर्ट में दाखिल की पीएमसी बैंक घोटाले की चार्जशीट
सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक घोटाला मामले में मुंबई की एक अदालत में अपनी चार्जशीट दाखिल की है. बता दें कि रविवार को पीएमसी बैंक के खाताधारकों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर प्रदर्शन किया था. मुख्यमंत्री आवास के बाहर भारी संख्या में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने जमकर नारेबाजी की थी. जिसके बाद पुलिस ने कुछ खाताधारकों को हिरासत में लिया था.  प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि बैंक में जमा उनकी मेहनत की कमाई को जल्द से जल्द वापस दिलाया जाए. आपको बता दें कि इस घोटाले में अब तक पीएमसी बैंक के वरिष्ठ मौजूदा और पूर्व अधिकारियों और एचडीआईएल समूह के शीर्ष अधिकारियों सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब हो कि पीएमसी बैंक के प्रमोटर्स पर हजारों करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप है. दरअसल, पीएमसी बैंक मैनेजमेंट ने गलत तरीके से रियल्‍टी कंपनी एचडीआईएल (हाउसिंग डेवलपमेंट एंड इंफास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड) को हजारों करोड़ रुपये का लोन दे दिया. आरोप है कि RBI के दिशा-निर्देशों को जानबूझकर नजरअंदाज करते इतनी बड़ी राशि दे दी गई. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के अनुसार, पीएमसी बैंक द्वारा दिए गए कुल लोन में से 70 प्रतिशत तक एचडीआईएल को दे दिए गए. इसमें खाताधारकों के पैसे भी शामिल थे. ऐसे में एचडीआईएल के डिफॉल्‍ट होने पर खाताधारकों के पैसे भी डूब गए. अब बैंक के सैकड़ों जमाकर्ता दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं.

Related Posts