
सोने, चांदी में तेजी
घरेलू बाजार में तेजी से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपए की बढ़त के साथ 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं इसके साथ ही चांदी भी 310 रुपए चमककर लगभग दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 45,500 रुपए प्रति किलोग्राम पहुंच गई। सोने-चांदी के दाम लगातार दूसरे दिन ऊपर आये हैं। विदेशों में सोने में हो रही तेजी से भी स्थानीय बाजार में भाव ऊपर आये हैं। विदेशी बाजारों लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 1.40 डॉलर उछलकर 1,476.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया हालांकि फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.90 डॉलर की गिरावट में 1,479.30 डॉलर प्रति औंस बोल गया। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध समाप्त होने की उम्मीद से भी सोने की कीमतें नीचे आयी हैं हालांकि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पड़ने से बाद में इसमें थोड़ी बढ़त देखी गई।