
सप्ताह के पहले दिन ही बिकवाली से गिरा बाजार
मुम्बई शेयर बाजार में सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट आई है। कारोबार के दौरान बीएसई के 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.99 अंक (0.17 फीसदी) फिसलकर 40,938.72 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26.00 अंकों (0.22फीसदी) की गिरावट के साथ 12,060.70 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41,185.03 का ऊपरी स्तर तथा 40,917.93 का निचला स्तर हासिल किया। वहीं निफ्टी 12,134.65 के उच्च स्तर और 12,046.30 के निम्न स्तर तक पहुंचा। बीएसई पर 10 कंपनियों के शेयरों लाभ के साथ ही हरे निशान पर जबकि 20 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। एनएसई पर 13 कंपनियों के शेयरों में खरीददारी जबकि 37 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली देखी गयी।
बीएसई पर आईटी दिग्गज टीसीएस के शेयर में सबसे ज्यादा 2.70 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.65 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.60 फीसदी, एचडीएफसी में 0.83 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.73 फीसदी की तेजी आई। वहीं, एनएसई पर भी टीसीएस के शेयर में सर्वाधिक 2.84 फीसदी, एचसीएल टेक में 1.66 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.66 फीसदी, एचडीएफसी में 0.91 फीसदी तथा कोटक बैंक के शेयर में 0.90 फीसदी की मजबूती आई।
बीएसई पर आईटीसी में 1.97 फीसदी, टाटा स्टील में 1.80 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 1.57 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.44 फीसदी तथा भारती एयरटेल में 1.37 फीसदी की कमजोरी देखी गई। एनएसई पर ग्रासिम के शेयर में सर्वाधिक 2.37 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 2.29 फीसदी, आईटीसी में 1.92 फीसदी, आयशर मोटर्स में 1.83 फीसदी तथा जेएसडब्ल्यू स्टील में 1.81 फीसदी की गिरावट आई है।
कारोबार के दौरान टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, गेल, एचडीएफसी, टीसीएस, कोटक महिंद्रा के शेयरों में तेजी आई है। वहीं अदानी पोर्ट्स, आईटीसी, कोल इंडिया, भारती इंफ्राटेल, टाटा स्टील, एचयूएल, वेदांता, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट आई है।