YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड नेशन

एयर स्ट्राइक पर फिल्म, पाकिस्तानी को लगी मिर्ची

एयर स्ट्राइक पर फिल्म, पाकिस्तानी को लगी मिर्ची

एयर स्ट्राइक पर फिल्म, पाकिस्तानी को लगी मिर्ची
 पुलवामा में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक पर बनने वाली फिल्म से पाकिस्तानी सेना बेचैन हो उठी है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने ट्वीट के जरिए भारतीय फिल्मकारों के प्रति अपनी चिढ़ जाहिर की है। बता दें कि बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली और भूषण कुमार ने बीते फरवरी महीने में पाकिस्तान के बालाकोट स्थित आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना के हवाई हमलों पर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी संख्या में आतंकी ढेर हुए थे। भारतीय फिल्मकारों ने फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा था कि 'आइए, देश की धरती के सपूतों के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म 2019 बालाकोट स्ट्राइक पर आधारित है। एक कहानी जो भारतीय वायुसेना की उपलब्धियों की गाथा सुनाती है। 

Related Posts