YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

(मुंबई) कार कंपनियां जनवरी में दाम बढ़ने से पहले दे रही बंपर छूट 

(मुंबई) कार कंपनियां जनवरी में दाम बढ़ने से पहले दे रही बंपर छूट 

(मुंबई) कार कंपनियां जनवरी में दाम बढ़ने से पहले दे रही बंपर छूट 
कार निर्माता कंपनियां नए साल 2020 में दाम बढ़ने से पहले 2019 के आखिरी महीने में दिसंबर में बंपर छूट  दे रही हैं। मारुति सुजुकी इसे साल का अपना शानदार प्रस्ताव बता रही है, तो टाटा मोटर्स इस दशक का सबसे आकर्षक डिस्काउंट देने का दावा कर रही है। ह्यूंदै मोटर इंडिया ने अपने ऑफर को दिसंबर डिलाइट नाम दिया है। ये डिस्काउंट 5 से 15 फीसदी के बीच दिए जा रहे हैं। इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि यह ऑटोमोबाइल कंपनियों का बीएस 6 स्टॉक निकालने का आखिरी दांव हो सकता है। कंपनियां पुराने स्टॉक को खत्म करके नए एमिशन नॉर्म्स की ओर बढ़ना चाहती हैं। कई कंपनियां अगले महीने से दाम बढ़ाने के लिए तैयार हैं। मारुति सुजुकी में सेल्स और मार्केटिंग के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव का कहना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि यह गाड़ी खरीदने का सबसे शानदार मौका है। उन्होंने बताया, ‘हम तकरीबन अपना सारा बीएस6 स्टॉक बेच चुके हैं। अब बचे प्रोडक्ट पर भारी छूट दी जा रही है। हालांकि, छूट लंबे समय तक नहीं दी जा सकती है। हम अगले महीने से एमिशन और सेफ्टी से जुड़े नए नियमों के अलावा रुपये में उतार-चढ़ाव के चलते गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाले हैं।’
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी 37 हजार से 89 हजार रुपये तक की छूट दे रही है। कंपनी सबसे कम डिस्काउंट ईको और सबसे ज्यादा विटारा ब्रेजा पर दे रही है। ह्यूंदै 20 हजार रुपये से लेकर एलांट्रा और टूसॉन जैसे मॉडल्स पर 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। टाटा मोटर्स की हैचबैक गाड़ियां 77,500 रुपये की छूट के साथ खरीदी जा सकती हैं। कंपनी की हेक्सा पर अधिकतम 2.25 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। ह्यूंदै मोटर इंडिया में नेशनल सेल्स के हेड विकास जैन का कहना है कि मौजूदा ऑफर के तहत साल में सबसे ज्यादा छूट दी जा रही है। इससे दिसंबर की रिटेल ग्रोथ बढ़ाने में मदद मिलेगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन घटाने से होलसेल डेटा रिटेल से काफी अलग हो सकता है। इंडिविजुअल कंपनियों के इनवेंटरी लेवल में भी अंतर दिख सकता है।

Related Posts