YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

एस्सेल समूह का 480 एमडब्ल्यू कैपेसिटी बेचने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ किया अनुबंध

एस्सेल समूह का 480 एमडब्ल्यू कैपेसिटी बेचने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ किया अनुबंध

एस्सेल समूह का 480 एमडब्ल्यू कैपेसिटी बेचने के लिए अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ किया अनुबंध
अडानी समूह तेजी से विस्तार करने में लगा है। 205 एमडब्ल्यू का सोलर एनर्जी पोर्टफोलियो बेचने के बाद सुभाष चंद्रा के एस्सेल ग्रुप ने बाकी 480 एमडब्ल्यू  कैपेसिटी बेचने के लिए भी अडानी ग्रीन एनर्जी के साथ एग्रीमेंट किया है। इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि अडानी ग्रुप ने बाकी का सोलर एनर्जी पोर्टफोलियो खरीदने के लिए सैद्धांतिक तौर पर सहमति दी है। अडानी ग्रीन ने रिन्यूएबल पावर में तेजी से एक्सपैंशन की योजना बनाई है। इसका पोर्टफोलियो लगभग 5.5 जीडब्ल्यू का है और इसमें से लगभग आधा पहले ही ऑपरेशनल है। पंजाब, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश में एस्सेल ग्रुप के सोलर एसेट्स खरीदने के बाद अडानी ग्रुप ने बाकी के एसेट्स भी ऑपरेशनल होने पर खरीदने की सहमति दी है। एस्सेल ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि संभावित पार्टनर्स से विभिन्न प्रस्तावों पर विचार विमश किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गोपनीयता के समझौतों के कारण अभी कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी जा सकती। अडानी ग्रुप ने इस वर्ष अगस्त में 205 एमडब्ल्यू  का ऑपरेशनल पोर्टफोलियो करीब 1,300 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू में खरीदने के लिए एग्रीमेंट साइन किया था। एस्सेल ग्रुप के कुल सोलर एनर्जी पोर्टफोलियो में 685 एमडब्ल्यू  इंस्टॉल्स और अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट शामिल हैं। इस डील के समय एस्सेल ग्रुप ने कहा था कि वह बाकी की 480 एमडब्ल्यू कैपेसिटी बेचने के लिए भी बातचीत कर रहा है। एस्सेल ग्रुप के प्रमोटर्स की कर्ज घटाने और लेंडर्स को भुगतान करने की योजना में सोलर एनर्जी एसेट्स को बेचना भी शामिल है। प्रमोटर्स के कर्ज का एक बड़ा हिस्सा पहले ही चुकाया जा चुका है। प्रमोटर्स ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज में अपनी 26.7 फीसदी हिस्सेदारी इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को बेचकर फंड जुटाया था।

Related Posts