YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन लीगल

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही कानून बना शस्त्र संशोधन विधेयक

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही कानून बना शस्त्र संशोधन विधेयक

राष्ट्रपति की मंजूरी के साथ ही कानून बना शस्त्र संशोधन विधेयक
नए शस्त्र संशोधन अधिनियम  को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलते ही यह कानून बन गया है। छह दशक पुराने कानून के संशोधन बिल को इसी सप्ताह संसद में पारित किया गया था। नया कानून देश में अवैध हथियारों और गोली-बारूद की रोकथाम में सरकार के लिए मददगार साबित होगा चूंकि अब इसमें अधिकतम सजा उम्रकैद होगी। उल्लेखनीय है कि छह दशक पुराने शस्त्र कानून, 1959 को अवैध हथियारों की तस्करी रोकने के लिहाज से प्रभावी बनाने के लिए इसमें अवैध हथियारों के निर्माण, बिक्री, इस्तेमाल, हस्तांतरण, बदलाव, हथियारों की बिना लाइसेंस टेस्टिंग या प्रूफिंग पर सख्त सजा का प्रावधान किया गया है। अब ऐसा करने पर जुर्माने समेत सात साल कैद से लेकर उम्रकैद तक की सजा हो सकती है। पहले यह सजा जुर्माने के साथ तीन साल से सात साल तक की ही थी। राष्ट्रपति कोविंद ने इस अधिनियम पर दस्तखत कर दिए,  जिसके तहत शस्त्र लाइसेंस की अवधि तीन साल से बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है। साथ ही इलेक्ट्रानिक फार्म के जरिए शस्त्र लाइसेंस जारी करने का प्रावधान किया गया है। इस प्रक्रिया में बदलाव का कारण अपराधों में इस्तेमाल हो रहे अवैध हथियारों का संजाल खत्म करना है।

Related Posts