YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

आने वाले दिनों में रेपो रेट में हो सकती और कटौती : शक्तिकांत दास

आने वाले दिनों में रेपो रेट में हो सकती और कटौती : शक्तिकांत दास

आने वाले दिनों में रेपो रेट में हो सकती और कटौती : शक्तिकांत दास
 देश के बैंकों की नियामक संस्था भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में रेपो रेट में और कटौती हो सकती है। बस आरबीआई को सही वक्त की प्रतीक्षा है। सोमवार को मुंबई में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शक्तिकांत दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने पॉलिसी को आसान बनाने के लिए दिसंबर में कोई बदलाव नहीं किया है और अब अनुकूल समय का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने रेपो रेट में कटौती का संकेत देते हुए कहा कि अभी पॉलिसी को आसान बनाने की गुंजाइश बनी हुई है। दास के अनुसार फिलहाल कॉरपोरेट कंपनीज, नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज (एनबीएफसी) और बैंक अपनी बैलेंस शीट की सफाई का कार्य में जुटे हैं और यह ग्रोथ का आधार बनेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय बैंक के गवर्नर ने कहा कि एनपीए एसेट्स की समाधान प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के एस्सार स्टील केस के फैसले से समाधान प्रक्रिया का मुख्य मुद्दा सुलझ गया है जिससे अक्सर दिवालिया प्रक्रिया के केस लंबे वक्त के लिए टल जाते थे।
 

Related Posts