
शेयर बाजार रिकार्ड तेजी के साथ बंद
मुम्बई शेयर बाजार मंगलवार को रिकार्ड तेजी के साथ बंद हुआ है।
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन धातु, वित्तीय और आईटी कंपनियों के शेयरों में उछाल से बाजार में यह बढ़त आई है। इससे बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स उच्चस्तर 41,401.65 अंक तक पहुंचने के बाद अंत में 413.45 अंक या 1.01 फीसदी की बढ़त के साथ अपने नए उच्चस्तर 41,352.17 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 111.05 अंक या 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ ही 12,165 अंक के अपने नए शीर्ष स्तर पर बंद हुआ। दिग्गज कंपनियों में टाटा स्टील 4.38 फीसदी ऊपर आयी है। भारती एयरटेल के शेयर में 4.37 फीसदी, वेदांता में 3.50 फीसदी, टाटा मोटर्स में 3.03 फीसदी, एचडीएफसी में 2.46 फीसदी और बजाज फाइनेंस में 2.39 फीसदी की तेजी आयी है।
दूसरी ओर सनफार्मा का शेयर 1.37 फीसदी गिरा है। महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.63 फीसदी, बजाज आटो 0.56 फीसदी और हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.48 फीसदी नीचे आया है। कारोबारी बुधवार को होने वाली जीएसटी परिषद की बैठक को लेकर भी उत्साहित हैं और उन्हें सकारात्मक परिणामों की उम्मीद है। विदेशी कोषों के सतत प्रवाह से भी बाजार धारणा को बल मिला। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 728.13 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 796.38 करोड़ रुपये की बिकवाली की।