
भारत-अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता आज
अमेरिकी धरती पर पहली बार भारत और अमेरिका के बीच आज टू प्लस टू वार्ता होगी। वाशिंगटन डीसी में आयोजित होने वाली इस वार्ता में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। उम्मीद लगाई जा रही है कि यह वार्ता बेहद गुणवत्तापूर्ण और असरदार होगी। वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक, इस दौरान द्विपक्षीय सुरक्षा संबंधों को बढ़ाने को लेकर कुछ महत्वपूर्ण समझौते होने की भी उम्मीद है। इसमें जनरल सिक्योरिटी ऑफ मिलिट्री इंफार्मेशन एग्रीमेंट (जीएसओएमआईए-आईएसए) करार के अलावा लंबित रक्षा सौदों जैसे एमएच-60आर हेलिकॉप्टर, एमके-45 गन और अन्य सुरक्षा साजो-सामान की खरीद पर भी घोषणा हो सकती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो और रक्षामंत्री मार्क एस्पर से बुधवार को यह बातचीत होगी। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहमति से दोनों देशों के बीच टू प्लस टू की पहली वार्ता पिछले साल सितंबर में दिल्ली में हुई थी। 18 दिसंबर को होने वाली बातचीत की खासियत यह है कि इस साल मोदी और ट्रंप के बीच रिकॉर्ड चार बैठकों के बाद यह वार्ता हो रही है, जिसमें सितंबर में ह्यूस्टन में दोनों नेताओं की विशाल संयुक्त सभा की शामिल है।