
ब्रिटिश सांसद आलोक और सुनाक ने गीता पर हाथ रख ली शपथ
ब्रिटेन की गृह मंत्री प्रीति पटेल सहित भारतीय मूल के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल पीपुल्स कैबिनेट में अपने पदों को बरकरार रखा है। नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में लौट आए। ब्रिटिश कैबिनेट मंत्री आलोक शर्मा और ट्रेजरी के मुख्य सचिव ऋषि सुनाक ने नए हाउस ऑफ कॉमन्स में संसद सदस्यों के रूप में शपथ ली। आगरा में जन्मे 52 वर्षीय आलोक शर्मा जो अंतर्राष्ट्रीय विकास सचिव हैं, चौथी बार रीडिंग वेस्ट से चुने गए हैं, जबकि 39 वर्षीय ऋषि सुनाक फिर से तीसरी बार यॉर्कशायर के रिचमंड से निर्वाचित हुए हैं। बता दें कि ऋषि सुनाक इन्फोसिस के संस्थापक एनआर नारायणमूर्ति के दामाद हैं। इन दोनों ने ब्रिटेन की संसद में भगवद गीता की शपथ ली। आलोक शर्मा और सुनाक ने भगवद गीता की प्रति हाथ में रखकर शपथ ली।