
अंतिम समय में स्थगित हुई भारत-बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग की बैठक
बांग्लादेश-भारत संयुक्त नदी आयोग (जेआरसी) की बुधवार से शुरू होने वाली वार्ता को अंतिम समय पर स्थगित कर दिया गया। इसके पीछे छह आम नदियों पर डेटा के आदान-प्रदान में देरी वजह बताई जा रही है। यह डेटा 34 साल पहले अपडेट किया गया था। इससे पहले विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमिन ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया था।
उसके बाद बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमान खान कमाल ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया। असदुज्जमान ने यह कदम भारत में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन के मद्देनजर उठाया। जेआरसी बांग्लादेश के एक सदस्य केएम अनवर हुसैन ने कहा कि चूंकि इस पर हमें सरकारी आदेश नहीं मिला है, इसलिए यह बैठक नहीं होने जा रही है। केएम अनवर 9 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्सा हैं, जो भारत आने वाला था। अनवर ने कहा कि भारत से बात होने के बाद इस मुद्दे पर अगली तारीख तय की जाएगी।
अगली तारीख के बारे में काफी जल्द घोषणा की जाएगी। बांग्लादेश और भारत 54 नदियों के जल का आदान प्रदान करते हैं। दोनों देशों के बीच 1996 में एक जल संधि हुई थी जिसमें सिर्फ गंगा को जल के बारे में समझौता किया गया था। इसे देखते हुए भारत और बांग्लादेश के बीच जेआरसी का गठन हुआ था, ताकि जल समझौते की समस्या को निपटाया जा सके।