
चीन और न्यूजीलैंड में महसूस किए गए भूकंप के झटके
न्यूजीलैंड और चीन बुधवार को आए भूकंप के तेज झटकों से दहल गए। चीन के सिचुआन प्रांत में बुधवार की सुबह आए भूकंप 9 लोगों घायल हुए हैं, जिसमें से चार की हालत गंभीर है। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.2 दर्ज की गई है। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि जिजियांग प्रांत में सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। आपातकालीन प्रबंधन ब्यूरो के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।
भूकंप से 20 घर ध्वस्त हो गए है, तीन मोबाइल संचार स्टेशन भी क्षतिग्रस्त हुए है और भूकंप के बाद से 11968 घरों में बिजली नहीं है। स्थानीय पुलिस, आपदा प्रबंधन बल, चिकित्सा स्टाफ और दमकलकर्मियों सहित 2000 से अधिक बचाव दल बचाव अभियान लगे हुए है। उधर, न्यूजीलैंड के राउल द्वीप पर बुधवार को भूकंप के झटके महसूस हुए । अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार स्थानीय समयानुसार 0656 बजे राउल द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किये। रिक्टर पैमाने मे भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है। भूकंप से किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है।