YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल समेत भारतीय मूल के तीन मंत्रियों का दबदबा

बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल समेत भारतीय मूल के तीन मंत्रियों का दबदबा

बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में प्रीति पटेल समेत भारतीय मूल के तीन मंत्रियों का दबदबा
ब्रिटेन की गृहमंत्री प्रीति पटेल सहित भारतीय मूल के तीन मंत्रियों ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल ‘पीपुल्स कैबिनेट’ में अपने पदों को बरकरार रखा है। चुनाव के बाद संसद के प्रथम सत्र से पहले मंत्रिमंडल की बैठक हुई। कंजरवेटिव पार्टी ने पिछले हफ्ते आम चुनाव में भारी जीत दर्ज कर बहुमत हासिल किया। 
नवनिर्वाचित सांसद और मंत्री मंगलवार को हाउस ऑफ कॉमन्स में लौट आए हैं। जॉनसन ने अपनी शीर्ष टीम में यथास्थिति बनाए रखने के लिए मंत्रिमंडल के कुछ खाली पदों को भरने के लिए बहुत ही सीमित फेरबदल किया है, जिसे उन्होंने पीपुल्स कैबिनेट कहा है। फिर जीतने वाले भारतीय मूल के तीन मंत्रियों को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है। प्रीति पटेल ब्रिटेन के गृहमंत्री के रूप में एक बार फिर से अपना कार्यभार संभालेंगी। सांसद आलोक शर्मा अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बने रहेंगे। इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक ‘चीफ सेक्रेटरी टू द ट्रेजरी’ के पद पर बने रहेंगे।

Related Posts