YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर एचडीएफसी बैंक तीन शीर्ष कंपनियों में शुमार 

100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर एचडीएफसी बैंक तीन शीर्ष कंपनियों में शुमार 

100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार कर एचडीएफसी बैंक तीन शीर्ष कंपनियों में शुमार 
प्राइवेट क्षेत्र के अग्रणी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का मार्केट कैप गुरुवार को 100 बिलियन डॉलर आंकड़े को पार कर गया है। इस तरह एचडीएफसी बैंक यह मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी कंपनी बन गई है। यह कंपनी अब 100 बिलियन डॉलर एम कैप वाली कंपनियों की सूची में आ गई है। अभी इस सूची में 140.74 बिलियन डॉलर एम-कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) टॉप पर और दूसरे स्थान पर 114.60 बिलियन डॉलर के एम-कैप के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) है। इस मुकाम को हासिल करने के बाद एचडीएफसी बैंक अब दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 110वें स्थान पर आ गया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, अभी इस सूची में 109 ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। दुनिया भर में 100 बिलियन डॉलर से अधिक मार्केट कैप वाले सबसे मूल्यवान बैंकों और फाइनेंशियल कंपनीज की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक का स्थान 26वां आता है।
निवेशक कंपनी से मुनाफे वाले प्रदर्शन करने को बनाए रखने की उम्मीद के चलते लगातार इसके शेयर खरीद रहे हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि कंपनी 20 फीसदी ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और बेहतर एडवांस ग्रोथ को स्टेबल बनाए रखेगी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर आज गुरुवार सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का शेयर 0.72 फीसदी या 9.30 रुपए की बढ़त के साथ 1301.65 पर कारोबार कर रहा था। इस समय पर कंपनी का फुल एम-कैप 7,12,757.24 करोड़ रुपए बना हुआ था। ब्लूमबर्ग के अनुसार, एचडीएफसी बैंक उच्च राजस्व व लाभ के लिए भारत के अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। सितंबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार, बैंक की करीब 52 फीसदी शाखाएं बड़े महानगरों और शहरी क्षेत्रों के अलावा अन्य जगहों पर थीं।

Related Posts