
ट्रंप की उल्टी गिनती
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास कर दिया गया है। यह प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रजंटेटिव में पास हुआ है। अमरीका के इतिहास में केवल दो राष्ट्रपतियों, 1886 में एंड्रयू जॉनसन और 1998 में बिल क्लिंटन के खिलाफ महाभियोग लाया गया था, लेकिन उन्हें पद से हटाया नहीं जा सका। देखना है कि ऐसा ही ट्रंप के साथ भी होता है या उन्हें कुर्सी छोडऩी पड़ेगी। अब सब कुछ सीनेट पर निर्भर हैै।