YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

आतंकियों के खिलाफ शीघ्र लगाम कसे पाकिस्तान, भारत-अमेरिका ने पाक को किया आगाह

आतंकियों के खिलाफ शीघ्र लगाम कसे पाकिस्तान, भारत-अमेरिका ने पाक को किया आगाह

 आतंकियों के खिलाफ शीघ्र लगाम कसे पाकिस्तान, भारत-अमेरिका ने पाक को किया आगाह
    भारत और अमेरिका ने गुरुवार को पाकिस्तान को आगाह करते हुए कहा कि वह आंतकियों के खिलाफ जल्द लगाम कसे और उनके खिलाफ ठोस कार्रवाई करे। वह सुनिश्चित करे कि उसकी धरती का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवाद के लिए नहीं किया जाएगा। दोनों देशों ने पाकिस्तान से यह भी कहा कि वह मुंबई और पठानकोट हमलों समेत सीमा पार से हुए आतंकी हमलों के कसूरवारों के खिलाफ मुकदमा शुरू करे। भारत और अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता के बाद एक संयुक्त बयान के मुताबिक, दोनों देशों ने पाकिस्तान से अल कायदा, आईएसआईएस, लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद, हक्कानी नेटवर्क, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी समेत सभी आतंकवादी नेटवर्कों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने को कहा। भारत और अफगानिस्तान, पाकिस्तान पर अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी समूहों को पनाह देने का आरोप लगाता है। यह बयान भारत-अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता के बाद जारी किया गया है। यह वार्ता विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ एवं रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और के बीच हुई है।

Related Posts