YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपहरण मामले में खुद को पीड़ित बताया

राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपहरण मामले में खुद को पीड़ित बताया

   राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अपहरण मामले में खुद को पीड़ित बताया 
 श्रीलंका के नवनिवार्चित राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने कहा, स्विस दूतावास की कर्मचारी के तथाकथित अपहरण मामले में वह खुद पीड़ित बन गए हैं।बता दे कि श्रीलंका स्थित स्विस दूतावास की एक कर्मचारी का तथा कथित रुप से अपहरण हो गया था और दूतावास से जुड़ी जानकारी पाने से लिए कर्मचारी को धमाका कर उसका यौन शोषण किया। इस बारे में राजपक्षे ने गुरुवार को कहा कि इस तथा कथित अपहरण के संबंध में तथ्य स्थापित होने के पहले ही खबर विदेशी मीडिया में आ गई और आलोचकों ने उनकी सरकार को इसके लिए जिम्मेदार बता दिया। विदेशी मीडिया पर एक टिप्पणी में राजपक्षे ने कहा, ‘‘अब यह बिल्कुल स्पष्ट है। 
स्विस विदेश मंत्रालय ने 25 नवंबर को हुए स्विस दूतावास कर्मचारी के तथाकथित अपहरण को ‘‘बेहद गंभीर और अस्वीकार्य हमला’’ बताया और श्रीलंका के राजदूत को समन कर जांच की मांग की है। उसने मामले में तय प्रक्रिया की कमी की भी आलोचना की है। पुलिस ने दूतावास की कर्मचारी को सरकार की छवि खराब करने वाला बयान देने और झूठे साक्ष्य पेश करने के आरोपों में हिरासत में लिया है। राजपक्षे का कहना है कि जांचकर्ताओं को जो भी साक्ष्य मिले हैं वह महिला की कहानी में कहीं सही नहीं बैठते। 

Related Posts