
ट्रेड वॉर का जल्द हो सकता है खात्मा: ट्रंप
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर जल्द खत्म हो सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि ट्रेड डील के मुद्दे पर चीनी समकक्ष शी जिनपिंग से अच्छी बात हुई है। बता दें कि दोनों देशों के बीच व्यापार करार के पहले चरण के मसौदे पर सहमति बन गई है और माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच करीब 18 महीने से जारी ट्रेड वॉर खत्मे की कगार पर है। हालांकि, टं्रप ने यह नहीं बताया है कि दोनों देशों के बीच समझौते पर हस्ताक्षर कब किए जाएंगे, लेकिन यह केवल अमेरिका और चीन ही नहीं बल्कि भारत समेत दुनिया की अर्थव्यवस्था के लिए एक राहत की बात है। अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की खबर से दुनिया ने राहत की सांस ली है, क्योंकि स ट्रेड वॉर के कारण वैश्विक अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।