
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड पर भड़के मिसबाह
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मुख्य कोच मिसबाह उल हक ने टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करने से मना करने पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) पर हमला बोला है। यह टेस्ट सीरीज आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का भी हिस्सा है। मिसबाह ने कहा, ‘मुझे उनके इंकार का कारण समझ में नहीं आता। मुझे यह बात समझ नहीं आती कि वह टी20 मैच खेलने के लिए आने को तैयार हैं पर टेस्ट मैचों के लिए नहीं। यह पाक के साथ सही व्यवहार नहीं है।’ वहीं इससे पहले बांग्लादेश बोर्ड (बीसीबी) का बयान आया था कि वे सुरक्षा चिंताओं के कारण पाक में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे। मिसबाह ने कहा कि अगर बांग्लादेश टेस्ट खेलने नहीं आता है तो यह पाक खिलाड़ियों के लिए काफी निराशा की बात होगी। जब अन्य टीमों ने बिना किसी समस्या के यहां आकर टेस्ट खेलना शुरू कर दिया है तब बांग्लादेश बहाना बना रही है।