YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

निवेश और विकास पर प्रधानमंत्री का मंथन

निवेश और विकास पर प्रधानमंत्री का मंथन

निवेश और विकास पर प्रधानमंत्री का मंथन
   मंत्रिमंडल की निवेश और वृद्धि पर नवगठित समिति की पहली बैठक सोमवार को हुई। यह बैठक ऐसे समय हुई है जब सरकार सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिये व्यय बढ़ाने पर गौर कर रही है। सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिमंडल की निवेश और वृद्धि पर समिति (सीसीआईजी) की बैठक की अध्यक्षता की। बीजेपी के इस साल मई में सत्ता में लौटने के बाद इसका गठन जून में किया गया था। बैठक में लिए गए फैसलों का ब्योरा तत्काल नहीं मिला है। समिति के चार अन्य सदस्य- गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन और राजमार्ग और एमएसएमई (सूक्ष्म लघु एवं मझोले उद्यम) मंत्री नितिन गडकरी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कॉमर्स, रेल मंत्री पीयूष गोयल हैं। गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही जो छह साल का न्यूनतम स्तर है। निवेश और निर्यात में नरमी के साथ आर्थिक वृद्धि धीमी हुई है। 

Related Posts