
मित्तल पोत परिवहन में 50 प्रतिशत भागीदारी ड्राई लॉग को बेचेगी
इस्पात क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी आर्सेलर मित्तल ने कहा है कि वह अपनी पोत परिवहन इकाई ग्लोबल चार्टरिंग में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ड्राई लॉग को बेचेगी। कंपनी यह हिस्सेदारी बेचकर संयुक्त उद्यम बनाएगी और अपने कर्ज को लौटाएगी। आर्सेलर मित्तल ने कहा कि यह सौदा 2019 के अंत तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। कंपनी के अनुसार हिस्सेदारी बिक्री और संयुक्त उद्यम गठन से आर्सेलर मित्तल को शुद्ध कर्ज में 53 करोड़ डॉलर तक की राहत मिलेगी। बयान के अनुसार आर्सेलर मित्तल ने ड्राई लॉग के साथ शेयर खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत कंपनी ग्लोबल चार्टरिंग लिमिटेड (जीसीएल) में अपनी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी। उसके बाद कंपनी ड्राई लॉग के साथ 50:50 अनुपात में संयुक्त उद्यम बनाएगी। यह सौदा इसी साल पूरा होने की उम्मीद है।