YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

मंदी दूर करने भारत सरकार को जल्द कुछ कदम उठाना चा‎हिए:  आईएमएफ 

मंदी दूर करने भारत सरकार को जल्द कुछ कदम उठाना चा‎हिए:  आईएमएफ 

 मंदी दूर करने भारत सरकार को जल्द कुछ कदम उठाना चा‎हिए:  आईएमएफ 
 भारत में आर्थिक मंदी से उबरने के ‎लिए भारत सरकार को जल्दी ही कुछ कदम उठाने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश में जीडीपी ग्रोथ को बढ़ाने के लिए भारत सरकार को यह सलाह दी है। आईएमएफ ने अपनी सालाना समीक्षा में कहा कि उपभोक्ता मांग में कमी, टैक्स रेवेन्यू में गिरावट और अन्य कई कारणों से भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में एक ब्रेक जैसा लगा है। आईएमएफ के एशिया ऐंड पैसिफिक डिपार्टमेंट से जुड़े रानिल सालगादो ने कहा ‎कि लाखों लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने के बाद भारत की अर्थव्यवस्था मंदी के दौर में है। उन्होंने कहा कि मौजूदा मंदी को समाप्त करने और एक बार फिर से भारत को ऊंची ग्रोथ रेट की ओर ले जाने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। इसके लिए नीतिगत एक्शन लेने की जरूरत है। हालांकि आईएमएफ ने कहा कि सरकार ने खर्च बढ़ाने के अवसरों को सीमित किया है। ‎पिछले सप्ताह ही आईएमएफ के चीफ इकॉनमिस्ट गीता गोपीनाथ ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में मंदी के चलते वैश्विक संस्था को उसे डाउनग्रेड करना पड़ेगा। उन्होंने कहा था कि अगले महीने आईएमएफ की ओर से वर्ल्ड इकनॉमिक आउटलुक जारी किया जाएगा।

Related Posts