
ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन की तिथि बढ़कर 15 जनवरी तक
आदिवासी विकास विभाग कोरिया के सहायक आयुक्त ने यहां बताया कि जिले के समस्त शासकीय-अशासकीय महाविद्यालयों आई.टी.आई. पॉलीटेक्निक बी.एड. एवं डी.एड. कालेजों तथा नर्सिंग कालेजों के संस्था प्रमुख छात्रवृत्ति प्रभारी एवं विभाग द्वारा संचालित पोस्ट.मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 जनवरी 2020 कर दी गई है। पोस्ट.मैट्रिक छात्रवृत्ति वितरण की पात्रता रखने वाले अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा सत्र 2019.20 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति कक्षा 12वीं से उच्चतर के आवेदन स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाईट पर ऑनलाइन प्रारम्भ कर दी गई है।
विद्यार्थियों के आवेदन एवं संस्थाओं को प्रस्ताव एवं स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2019.20 में नवीन ऑनलाइन आवेदन एवं आवेदन के नवीनीकरण हेतु तिथि 20 दिसंबर से बढ़ाकर 15 जनवरी 2020 तक ड्राफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 25 जनवरी 2020 तक सेंक्शन आर्डर लॉक करने हेतु 10 फरवरी 2020 तक तिथि निर्धारित की गई है। संस्थाओं द्वारा सेंक्शन आर्डर लॉक करने के पश्चात जल्द से जल्द जिला कार्यालय में जमा किया जाना है।