YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आरोग्य

ई-सिगरेट ज्यादा पीने से होगी फेफड़ों की गंभीर बीमारी 

ई-सिगरेट ज्यादा पीने से होगी फेफड़ों की गंभीर बीमारी 

ई-सिगरेट ज्यादा पीने से होगी फेफड़ों की गंभीर बीमारी 
 एक हालिया शोध में यह खुलासा हुआ हैं कि ई-सिगरेट ज्यादा पीने से फेफड़ों की गंभीर बीमारी होने का जोखिम बढ़ सकता है। इनमें अस्थमा ब्रोंकाइटिस और इमफाइसीमा जैसी कई बीमारियां शामिल हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने ई-सिगरेट के साथ सामान्य सिगरेट भी पी है उनमें फेफड़ों की गंभीर बीमारियां होने का खतरा उन लोगों से कहीं ज्यादा था जिन्होंने एक ही तरह के उत्पाद का सेवन किया। इन असेस्मेंट में ई-सिगरेट और तंबाकू की आदतों की निगरानी की गई और इसके साथ ही 2013 से लेकर 2016 के बीच 32 हजार अमेरिकियों को हुई गंभीर फेफड़ों की बीमारी की भी निगरानी की गई। हालांकि इन शोधों से स्पष्ट तौर पर यह पता नहीं पाया है कि ई-सिगरेट के कारण गंभीर फेफड़ों की बीमारी होती है या फेफड़ों की बीमारी से पीड़ित लोगों ने ज्यादा ई-सिगरेट पी. शोधकर्ताओं ने ऐसे लोगों पर अध्ययन किया जिन्हें कोई फेफड़े की बीमारी नहीं थी। इस दौरान इनके ई-सिगरेट और सामान्य सिगरेट के पीने की मॉनिटरिंग की गई। इन प्रतिभागियों की तीन साल तक निगानी की गई। 

Related Posts