
दूरसंचार कंपनियों की लाइसेंस फीस घटाएगी सरकार
सरकार दूरसंचार कंपनियों की लाइसेंस फीस घटाने पर विचार कर रही है। भारी कर्ज से बदहाल इन कंपनियों के लिए यह हाल में दूसरी बड़ी राहत होगी, उनकी करोड़ों में बचत संभव हो पाएगी। रिलायंस जियो इन्फोकॉम के सितंबर 2016 में बाजार में आने के बाद कंपनियों में कीमतों की जंग शुरू हुई, जिससे पुरानी दूरसंचार टेलिकॉम कंपनियों की आमदनी और मुनाफे में गिरावट आई। जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते सरकार में उच्चस्तरीय बैठक होने वाली है। इसमें लाइसेंस फीस घटाने पर विचार होगा। जानकारों का कहना है कि इससे तीनों टेलिकॉम कंपनियों को हर साल 4,000-5,000 करोड़ रुपए की बचत होगी लेकिन इससे वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की बैलेंस शीट से दबाव नहीं घटेगा, जिन्हें दूरसंचार विभाग को क्रमश: 53,000 और 35,500 करोड़ रुपए का भुगतान करना है।