YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड लीगल

हाफिज सईद के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक स्थगित

हाफिज सईद के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक स्थगित

हाफिज सईद के खिलाफ सुनवाई 2 जनवरी तक स्थगित
पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने मुंबई आतंकी हमलों के सरगना हाफिज सईद और उसके तीन शीर्ष सहयोगियों के खिलाफ आतंक को धन मुहैया करने के मामले में सुनवाई वकीलों की हड़ताल के चलते दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। लाहौर की आतंकवाद रोधी अदालत (एटीसी) ने सईद और उसके करीबी सहयोगी हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को आतंकवाद को धन मुहैया करने के आरोप में 11 दिसंबर को अभ्यारोपित किया था। अदालत के एक अधिकारी ने सुनवाई के बाद कहा, आतंकवाद को धन मुहैया करने के मामले में मंगलवार को हाफिज सईद और उसके तीन करीबी सहयोगियों को यहां लाहौर स्थित आतंकवाद रोधी अदालत में पेश किया गया। हालांकि, अभियोजन उनके खिलाफ कोई गवाह पेश नहीं कर सका। उन्होंने बताया कि एटीसी ने रोजाना आधार पर हो रही मामले की सुनवाई को अभियोजन के वकील के अनुरोध पर दो जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया। अभियोजन ने अदालत से कहा कि निचली अदालतों में वकीलों की हड़ताल के चलते सुनवाई अगले महीने तक के लिए स्थगित की जानी चाहिए। अदालत ने अभियोजन के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

Related Posts