YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन इकॉनमी

आरबीआई ने नया प्रीपेड भुगतान उत्पाद पेश ‎किया

आरबीआई ने नया प्रीपेड भुगतान उत्पाद पेश ‎किया

आरबीआई ने नया प्रीपेड भुगतान उत्पाद पेश ‎किया
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने कम कीमत के डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के उददेश्य से पेमेंट गटवे के रूप में काम करने वाले ‘सेमी क्लोज्ड प्रीपेड पेमेंट' उत्पाद (पीपीआई) पेश किया। इसका उपयोग 10,000 रुपए तक के वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए किया जा सकता है। यह कार्ड या इलेक्ट्रॉनिक रूप में हो सकता है। इस उत्पाद में पैसा डालने की सुविधा केवल बैंक खाते से होगी। इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में आरबीआई ने कहा था कि वह कम कीमत के डिजिटल लेन-देन के लिए इस प्रकार के प्रकार के पीपीआई पेश करेगा। तीन प्रकार के पीपीआई-क्लोज्ड सिस्टम, सेमी क्लोज्ड ओर ओपन पीपीआई हैं। क्लोज्ड पीपीआई में केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद की अनुमति होती है, नकद निकासी की सुविधा नहीं होती। न ही इसमें किसी तीसरे पक्ष को भुगतान किया जा सकता है। सेमी क्लोज्ड व्यवस्था में वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के साथ धन प्रेषण की सुविधा होती है। वहीं ओपन पीपीआई में अन्य सुविधाओं के साथ नकद निकासी की सुविधा भी होती है। इस प्रकार के उत्पाद बैंक और गैर-बैंकिंग इकाइयां जारी करेंगी। इसके लिए संबंधित ग्राहकों से न्यूनतम जानकारी लेने के बाद इसे जारी किया जाएगा। न्यूनतम ब्योरे में एक बार इस्तेमाल होने वाला (वन टाइम पिन-ओटीपी) पिन के साथ सत्यापित मोबाइल नंबर और नाम की स्व घोषणा तथा विशिष्ट पहचान संख्या शामिल हैं। आरबीआई ने कहा ‎कि इस पीपीआई में पैसे भरे जा सकते हैं और पीपीआई का उपयोग केवल वस्तु और सेवाओं की खरीद में किया जा सकेगा। कोष हस्तांतरण में इसका उपयोग नहीं होगा।

Related Posts