
अधिकारी अब नही दे सकेंगे जुनियर्स को ड्रिंक पार्टी
जापान में ऑफिस के बाद सहकर्मियों के साथ पार्टी करने का काफी चलन है। लेकिन अब इस पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि जापान दुनिया के विकसित देशों में से एक हैं, जिसका कारण लोगों का हार्डवर्किंग होना माना जाता है। दरअसल, यहां वर्क प्लेस पर 10-11 घंटे काम किया जाता है। इसके बाद सीनियर अधिकारी ड्रिंक पार्टी के लिये जुनियर सहकर्मियों को बुलाते हैं। हालांकि अब इस पर जापान सरकार ने बंद कराने का निर्णय लिया है। दरअसल, जापान सरकार अगले साल (2020) में नया कानून को अमल में लाने जा रही है। इसके तहत अगर कोई सीनियर अधिकारी जूनियर को काम के बाद पार्टी करने खासकर शराब या बियर की पार्टी के लिए बुलाएगा तो इसे शोषण माना जायेगा। हालांकि जापान में वर्क प्लेस पर डिसिप्लिन को ज्यादा महत्व दिया जाता है। इसके तहत दफ्तर समय से पहले आना और समय के बाद जाना। इसके साथ ही बॉस की बात मानना वहां की संस्कृति का हिस्सा बन चुके हैं। आमतौर पर अधिकारियों को सहकर्मियों के साथ ड्रिंकिंग पार्टी को उद्देश्य एक- दूसरे को बेहतर तरीके से जानन- समझना होता है। लेकिन, शराब न पीने और कम पीने वाले कर्मचारी इसको शोषण मानते हैं। क्योंकि बॉस को मना करने से नौकरी जाने या कम इनक्रीमेंट का खतरा रहता है। हालांकि अब इस समस्या को सरकार ने गंभीरता से लिया है। इसके तहत नया कानून बनाया गया है। जिसका असर अभी से कई कंपनियों में देखा जा रहा है। दरअसल इस नए कानून के तहत वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के अलग- अलग तरह के शोषण को रोकने का प्रावधान भी किया गया है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में आफ्टर ऑफिस पार्टियों में 40 % तक कमी आई है।