
उत्तर कोरिया की धमकी, अमेरिका ने भेजे चार विमान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन की क्रिसमस गिफ्ट की धमकी को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि वह इस चुनौती से सफलतापूर्वक निपट लेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक सुंदर गिफ्ट भी हो सकता है। ट्रंप ने कहा, हम सरप्राइज का पता लगा लेंगे और निपट लेंगे। अलजजीरा के मुताबिक ट्रंप ने कहा, हम देखेंगे कि क्या होता है। हो सकता है कि यह एक सुंदर गुलदान हो। दूसरी ओर उत्तर कोरिया की इस धमकी के जवाब में अमेरिका ने चार नजर रखने वाले विमान कोरियाई प्रायद्वीप भेजे हैं। जानकारी के मुताबिक आरसी-135डब्ल्यू रिवेट जॉइंट, ई-8सी, आरक्यू-4 ग्लोबल हॉक और आरसी-135एस कोब्रा बॉल्स नामक विमान अमेरिका ने भेजे हैं। बता दें कि उत्तर कोरिया ने कहा था कि अगर अमेरिका उसके साथ परमाणु वार्ता में रियायतें देने में विफल रहा तो वाशिंगटन को क्रिसमस का उपहार दिया जाएगा। उत्तर कोरिया की इस चेतावनी को अमेरिका में गंभीरता से लिया गया है। अमेरिकी प्रशासन किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। यहां तक कि अमेरिका ने अपने सहयोगी देशों जापान और कोरिया को भी अलर्ट पर रखा है। बता दें कि उत्तर कोरियाई धमकी के बीच मंगलवार को एक सम्मेलन में चीन ने दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जेई-इन और जापानी पीएम शिंजो आबे की मेजबानी की थी।