
आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है भारत: आईएमएफ
नई दिल्ली(ईएमएस)। भारत भीषण आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। यह बात इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) ने कही है। आईएमएफ ने कहा है कि सरकार को फिस्कल कंसॉलिडेशन जारी रखते हुए इस दिशा में तुरंत कदम उठाना चाहिए। उसने यह भी कहा है कि इकनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए सरकार को राजकोषीय उपाय करने से बचना चाहिए। आईएमएफ ने सोमवार को वॉशिंगटन में रिपोर्ट जारी की थी। आईएमएफ एशिया पैसिफिक डिपार्टमेंट के असिस्टेंट डायरेक्टर रनिल सलगादो ने संवाददाताओं से कहा, भारत फिलहाल भीषण आर्थिक सुस्ती के दौर से गुजर रहा है। मौजूदा सुस्ती को दूर करने और भारत को तेज ग्रोथ के रास्ते पर ले जाने के लिए सरकार को नीतिगत स्तर पर तुरंत कदम उठाने चाहिए। भारत की जीडीपी ग्रोथ सितंबर क्वॉर्टर में गिरकर 4.5 फीसदी पर आ गई थी।