YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल

प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल

प्रदर्शनकारियों पर पेपर स्प्रे का इस्तेमाल
हांगकांग में पुलिस और लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों का असर यहां क्रिसमस के त्योहार पर भी देखने को मिला। यहां की चीन समर्थक नेता ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने त्योहार के उत्साह को फीका कर दिया है। प्रदर्शनकारियों ने मॉलों और शहर के कई जिलों में प्रदर्शन किए, उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। मोंग कोक में पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के कई गोले छोड़े। इस इलाके में पिछले छह महीनों में अक्सर झड़पें देखने को मिली हैं। दो मॉलों में पुलिस की प्रदर्शनकारियों के साथ झड़पें हुई। कई युवा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया। हालांकि, बुधवार को हुई झड़पें क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुई झड़पों की तुलना में कम देर तक चली। चीन समर्थक नेता केरी लाम ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर हुए प्रदर्शनों की बुधवार को फेसबुक पोस्ट में निंदा करते हुए उन्हें लापरवाह और स्वार्थी दंगाई कहा। हांगकांग में ईसाई आबादी की अच्छी खासी आबादी है लेकिन इस बार क्रिसमस का त्योहार फीका रहा। 

Related Posts