
मोदी के प्रयासों से बेहतर हो रहे संबंध: चीन
पूर्वोत्तर और लद्दाख सीमा पर अक्सर भारत के साथ तनाव बढ़ाने के लिए उकसाने की कोशिश करने वाला चीन अब बेहतर रिश्तों की बात कर रहा है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने कहा कि भारतीय सेना के साथ उनके संबंध बेहतर हो रहे हैं। पीएलए ने कहा कि रणनीतिक बातचीत और व्यवहारिक सहयोग के कारण ऐसा हो पाया है। पीएलए ने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को धन्यवाद दिया है। चीन की सेना के प्रवक्ता कर्नल वु किआन ने कहा कि अभी भारत और चीन ने संयुक्त सैन्य अभ्यास खत्म किया और दोनों देशों ने क्षेत्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई करने को लेकर प्रतिबद्धता दिखाई। चीनी सेना का बयान इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि 2017 में डोकलाम में भारत और चीन के बीच तनातनी काफी बढ़ गई थी। इसके अलावा चीन कई मौकों पर भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ देता रहा है। उन्होंने कहा, भारत और चीन के संबंधों में सैन्य संबंध सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, इसके लिए दोनों देशों के नेताओं का धन्यवाद।