
दबंग 3 ने की जबरदस्त कमाई
सलमान खान , किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर की फिल्म 'दबंग 3 जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म अपने एक्शन और किरदार से सिनेमाघरों में छायी हुई है।'दबंग 3' पहले सात दिनों में ही 126 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ रुपये, शनिवार को 24.7 करोड़ की कमाई की रविवार को 31.90 करोड़ रुपये, सोमवार को 10 करोड़, मंगलवार को 12 करोड़ और बुधवार को 15.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। 'दबंग 3 (दबंग 3)' में एक बार फिर चुलबुल पांडे अपने अंदाज से प्रशंसकों को दीवाना बना रहे हैं। सलमान खान का ये नया अंदाज प्रशंसकों को काफी पसंद भी आ रहा है। सलमान की 'दबंग 3 के बजट की बात करें तो यह लगभग 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।