
ताइवान की राष्ट्रपति ने कहा, चीन से खतरा
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने अमेरिका तथा दूसरे सहयोगियों के साथ संबंधों को और मजबूती देने के आह्वान को रेखांकित करते हुए रविवार को कहा कि स्वशासन वाले इस द्वीप के लोकतंत्र को विरोधी चीन से प्रत्यक्ष खतरा है। साई मुख्य विपक्षी नेशनलिस्ट पार्टी के हान कुओ-यू और पीपल्स फस्र्ट पार्टी के वयोवृद्ध नेता जेम्स सूंग के साथ एक परिचर्चा के दौरान बोल रही थीं जिसका टीवी पर प्रसारण किया गया। ताइवान में राष्ट्रपति और विधायिका चुनाव 11 जनवरी को होने हैं। अधिकतर सर्वेक्षणों में साई को आगे बताया जा रहा है और उनके दुबारा चार साल के कार्यकाल के लिए चुने जाने की संभावना है। साई ने कहा कि वह ताइवान की स्वतंत्रता और जीवनशैली को बरकरार रखेंगी तथा संविधान या द्वीप के आधिकारिक नाम, द रिपब्लिक ऑफ चाइना, को नहीं बदलेंगी।