YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ओआईसी में शामिल नहीं हो सकेंगे पाक के विदेश मंत्री

ओआईसी में शामिल नहीं हो सकेंगे पाक के विदेश मंत्री

ओआईसी में शामिल नहीं हो सकेंगे पाक के विदेश मंत्री
इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की अगली बैठक में सदस्य देशों के सांसद हिस्सा ले सकते हैं न कि विदेश मंत्री। पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी कश्मीर मुद्दा जोर-शोर से उठाते रहे हैं। ऐसे में अगर विदेश मंत्री ओआईसी की बैठक में शामिल नहीं किए जाते हैं तो कश्मीर के खिलाफ पाकिस्तानी प्रोपगैंडा की धार कुंद पडऩे की संभावना है। भारतीय विदेश मंत्रालय की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। ओआईसी की अगली बैठक अप्रैल 2020 में होनी है जिसमें कश्मीर मुद्दे पर चर्चा हो सकती है। इसकी तारीख तय होना बाकी है। हालांकि यह बैठक सऊदी अरब में नहीं होगी, जैसा कि पहले बताया गया था। अब इसके इस्लामाबाद में आयोजित होने की संभावना है। सऊदी के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल-सऊद और उनके पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी के बीच हुई मुलाकात में इस पर फैसला होना बताया जा रहा है।

Related Posts