YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

इटली कर रहा चीन के ओबीओआर योजना में शामिल होने का विचार, अमेरिका की बढ़ी चिंता

इटली कर रहा चीन के ओबीओआर योजना में शामिल होने का विचार, अमेरिका की बढ़ी चिंता

इटली चीन की सबसे अहम  योजना वन बेल्ट, वन रोड (ओबीओआर) में शामिल होने पर विचार कर रहा है।
अमेरिकी अधिकारियों और यूरोपीय यूनियन के नेताओं की चिंता इटली की वजह से बढ़ सकती है। यदि यह समझौता होता है तो चीन को अपने ग्लोबल इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट को पश्चिमी यूरोप में और गहराई तक ले जाने में मदद मिलेगी। इसकी मदद से चीन अपने आर्थिक हित को विस्तार देकर दुनिया को प्रभावित करना चाहता है। आर्थिक विकास मंत्रालय के मंत्री मिशेल जेराची ने बुधवार को कहा कि चीनी पहल 'ओबीओआर' के लिए सहयोग के पहले कदम कदम के तहत मेमोरैंडम साइन किया जाएगा, जब इसी महीने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग रोम के दौरे पर होंगे। एग्रीमेंट के प्रमुख वार्ताकारों में से एक मिशेल ने कहा, अभी यह 100 फीसदी निश्चित नहीं है, लेकिन मैं मानता हूं कि इसकी अच्छी संभावना है। यदि इटली चाइनीज निवेश को बढ़ाने की दिशा में यह कदम उठाता है तो यह सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले जी7 समूह का पहला सदस्य होगा। 

Related Posts