YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

शेरिल को नहीं मालूम कैसे की जाती है घर की सफाई -पॉप स्टार ने कभी कुछ सीखा ही नहीं

शेरिल को नहीं मालूम कैसे की जाती है घर की सफाई  -पॉप स्टार ने कभी कुछ सीखा ही नहीं

शेरिल को नहीं मालूम कैसे की जाती है घर की सफाई  -पॉप स्टार ने कभी कुछ सीखा ही नहीं
प्रख्यात पॉप स्टार शेरिल को यह नहीं मालूम की घर की सफाई कैसे की जाती है। इस बारे में उन्होंने कभी कुछ सीखा ही नहीं। गायिका ने कहा, "मैं 19 साल की उम्र में बैंड में शामिल हुई, तो साफ-सफाई के बारे में कुछ सीखा ही नहीं। मैं पोंछा मार सकती हूं, मुझे पता है कि यह हंसने योग्य है। मैं सफाई के मामले में बिल्कुल भी अच्छी नहीं हूं। मेरे घर की सफाईकर्मी मेरे लिए लिए ईश्वर का दूत हैं।" एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक साक्षात्कार में 36 वर्षीय शेरिल ने कहा जब वह किशोरावस्था में थीं तब वह पॉप ग्रुप 'गर्ल्स अलाउड' में शामिल हुई थीं, उस दौरान होटलों में रहकर उन्होंने अपने दिन बिताए थे और इन सबके चक्कर में वह घर के कामकाज कैसे किए जाएं इस बारे में कुछ भी नहीं सीख सकीं। अभी छह साल पहले ही यह पॉप ग्रुप टूट गया और वह मां भी बन गईं, लेकिन आज भी उन्हें घर की साफ-सफाई से जुड़े कामों के बारे में कुछ भी नहीं पता है और उन्होंने खुद इस बात को स्वीकारा। 

Related Posts