
ल्क ने तोड़ी 12 वर्ष पुरानी शादी
हल्क नाम से मशहूर ब्राजील के फुटबॉलर गिवानिल्दो विरेरा डि सौसा का दिल अपनी पत्नी की भतीजी पर आया है। हल्क अपनी पत्नी इरान एंजलो से जुलाई, 2019 में अगल हुए थे। उनके अनुसार, इसके दो महीने बाद से वह अपनी वाइफ की भतीजी कैमिला के प्रेम में पड़ गए। फिलहाल चीन की शंघाई सुपर लीग में एसआईपीजी के लिए खेलने वाले इस स्टार ने खुद इस बात का खुलासा किया है। इसकी पुष्टि कैमिला ने भी कर दी है। हल्क अपने नए प्यार को किसी से छुपाना नहीं चाहते थे। इसी वजह से उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी की भतीजी, जो उनकी मौजूदा गर्लफ्रेंड हैं, के पिता और भाई को अपने प्यार के बारे में जानकारी भी दे दी है।